आगरालीक्स…शॉकिंग खुलासा, 5 घंटे के अंदर एक खाते में आए 84 लाख. सीधे—सादे लोगों का खाता खुलवाकर किया जाता था आनलाइन फ्रॉड. तीन शातिर अरेस्ट. आनलाइन गेमिंग एप की चाइनीज कंपनी से था टाइअप…
आगरा के थाना ट्रांस यमुना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. आगरा में सीधे सादे लोगों के उनके नाम से बैंक एकाउंट खुलवाकर गेमिंग एप के जरिए लोखों रुपये का ट्रांजेक्शन करने वाले तीन शातिरों को पुलिस ने अरेस्ट किया है. पुलिस ने इनके पास से सात मोबाइल, 18 एटीएम कार्ड, 6 चेकबुक समेत कइ्र दस्तावेज और 1.3 लाख से अधिक का कैश भी बरामद किया है.
थाना ट्रांस यमुना पुलिस ने आनलाइन गेमिंग एप के जरिए ठगी करने वाले रैकेट का भंडाफोड़ किया गया है. पुलिस ने बताया कि रिषी नाम के एक व्यक्ति् ने टेलग्राम के माध्यम से चाइनीज गेमिंग एप से संपर्क किया कंपनी से इन लोगों से कहा गया कि ये लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में करंट एकाउंट, सेविंग के खाते उनको लाकर दें. इन खातों में गेमिंग एप के माध्यम से आने वाले पैसों का रोजाना के हिसाब से करोड़ों रुपयों का ट्रांजेक्शन किया जाता था. इसमें से कुछ परसेंट इन लोगों को दिया जाता था. जो तीन लोगा गिरफ्तार किए गए हैं उनमें से एक व्यक्ति् ने 15—16 एकांउट खुलवाए थे. ये लोग सीधे सादे लोगों को अपनी बातों के जाल में फंसाकर उनका खाता खुलवाते थे और उनके खाते व मोबाइल नंबर को यूज किया करते थे. इस तरह से ठगी को अंजाम दिया जाता है. एक जो एकाउंट पकड़ा गया है उसमें 5—6 घंटे के अंदर ही 84 लाख रुपये ट्रांसफर हुए हैं. पकड़े गए शातिरों में एक बीटेक ग्रेजुएट नहीं हो पाया और कॉलेज वाकआउट था. बाकी दो लोग ज्यादा पढ़े लिखे नहीं है. पुलिस कार्रवाई कर रही है.
एसीपी छत्ता हेमंत कुमार ने दी जानकारी. टीम में इंस्पेक्टर भानु प्रताप सिंह, निरीक्षक अपराध निरंजन सिंह सिरोही, एसआई जसवंत सिंह एसआई संजय कुमार व अन्य शामिल रहे.