यूपीलीक्स…यूपी में सनसनीखेज घटना, सुहागरात वाली रात दूल्हा—दुल्हन की मौत. बैड पर था दुल्हन का शव तो फंदे पर लटका था दूल्हा…हर कोई रह गया सन्न
यूपी के अयोध्या से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां सुहागरात वाली रात ही दूल्हा और दूल्हन की मौत हो गई है. बैड पर दुल्हन का शव पड़ा हुआ था तो वहीं दूल्हे का शव फंदे पर लटका हुआ था. परिजनों ने जब ये देखा तो उनके होश उड़ गए. इधर घटना से हर कोई सन्न रह गया. नवविवाहित दंपत्ति की मौत की सूचना पर पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच गया और जांच की गई.
7 मार्च को हुई थी शादी
घटना अयोध्या जिले के सहादतगंज के मुरावन टोला की है. 24 साल के प्रदीप और 22 साल की शिवानी की शादी सात मार्च को हुई थी. आठ मार्च को बारात सोेहावल ड्योढ़ी से वापस लौटी थी. आज रविवार को घर में रिसेप्शन का आयोजन था और इसकी तैयारियां चल रही थीं लेकिन सुबह देर तक जब दोनों कमरे से बाहर नहीं आए तो परिजनों ने दरवाजा खटखटाया. काफी देर तक दरवाजा खटखटाने पर भी जब कोई प्रतिक्रिया नहीं आई तो खिड़की से झांक कर देखा तो परिजनों के होश उड़गए. शिवानी का शव बैड पर पड़ा था तो वहीं दूल्हा बना प्रदीप का शव पंखे से फंदे पर लटका हुआ था. परिवार में कोहराम मच गया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. जांच की जा रही है कि आखिर घटना के पीछे वजह क्या थी.