आगरालीक्स….आगरा में हाइवे का यह वीडियो देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मारकर ट्रक ने करीब 100 मीटर तक घसीटा…देखकर चीख निकल जाएगी….
आगरा में हाइवे का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे और आपकी चीख निकल जाएगी. रविवार रात करीब साढ़े 11 बजे वाटर वर्क्स चौराहे पर एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी और बाइक पर बैठे दो युवकों को तेज रफ्तार में घसीटते हुए काफी देर तक ले गया. करीब 100 से 200 मीटर तक ट्रक चालक दोनों युवकों को घसीटते हुए ले गया.यह दृश्य देखकर आसपास से अपने वाहन पर लेकर निकल रहे कुछ युवकों ने तेज रफ्तार से अपने वाहन को चलाया और ओवरटेक कर ट्रक को रोका. इसके बाद ट्रक चालक की बुरी तरह से धुनाई की गई और घायल युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया.
दिल्ली नंबर का यह ट्रक रामबाग से आ रहा था. सर्विस रोड पर ट्रक ने आगे जाते बाइक सवार दो युवकों को चपेट में ले लिया. टक्कर लगने के बाद युवक बोनट के अगले हिस्से को पकड़कर लटक बए और बाइक ट्रक में नीचे की तरफ फंस गई. बोनट पकड़ने की वजह से दोनों युवक ट्रक के पहिए के नीचे आने से बच गए. सूचना पर पुलिस पहुंच गई. बाइक सवार युवक नुनिहाई के रहने वाले जाकिर और रब्बी हैं. आरोपी ट्रक चालक को पुलिस ने पकड़ लिया है.