आगरालीक्स ..आगरा पहुंचे अभिनेता आशुतोष राणा वजीरपुरा स्थित पुरानी हवेली में वेब शीरीज के लिए शूटिंग करेंगे, अभिनेत्री ईशा टंडन भी शूटिंग का हिस्सा हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आगरा में मंगलवार से वेब सीरीज की शूटिंग शुरू हो रही है। इसके लिए वजीरपुरा स्थित राजा लक्ष्मण सिंह परिवार की मझली हवेली में वेब सीरीज का सेट तैयार किया गया है, यहां वेब सीरीज की शूटिंग की जानी है। इसके लिए एक्टर आशुतोष राणा आगरा आ गए हैं।
10 दिन चलेगी शूटिंग, हवेली को दिया अलग रूप
वेब सीरीज की शूटिंग 10 दिन चलने की संभावना है, इसके लिए हवेली को अलग ही लुक दिया गया है। हवेली में शास्त्रीय संगीत से जुडे देश के दिग्गज गायक और कलाकारों के चित्र लगाए गए हैं। अस्थायी सीढी भी बनाई गई है, हवेली में सेट तैयार हो गया है।

वेब सीरीज में ईशा टंडन भी
वेब सीरीज में मिर्जापुर सीजन टू में रहीं अभिनेत्री ईशा टंडन भी हैं, वे भी शूटिंग में शामिल होंगी। आगरा में वेब सीरीज को शूटिंग को लेकर मीडिया से दूरी बनाई गई है, शूटिंग के बारे में किसी को जानकारी नहीं दी गई है कि वेब सीरीज का नाम क्या है और क्या कहानी है।