Rashifal 8 November 2024: Know what your stars say…#agranews
Showman Raj Kapoor remembered through songs in Agra# Agra News
आगरालीक्स…जग में रह जाएंगे प्यारे तेरे बोल…जन्मदिन पर कुछ इस अंदाज में आगरा में याद किए गए शोमैन राजकपूर…
आनलाइन हुआ कार्यक्रम
साहित्य संगीत संगम और भारतीय बैंकर्स क्लब के संयुक्त तत्वावधान में 14 दिसंबर 2020 को भारतीय सिने जगत के महान अभिनेता निर्माता-निर्देशक ग्रेट शोमैन राज कपूर साहब के जन्मदिन के अवसर पर एक ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित किया गया. जग में रह जाएंगे प्यारे तेरे बोल कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना और डॉ राजेन्द्र मिलन के स्वागत भाषण से हुआ. कार्यक्रम में राज कपूर की फिल्मों के प्रख्यात गीतों को देश के उदीयमान गायकों ने अपने स्वर में प्रस्तुत किया.
राजकपूर के गीतों की दी प्रस्तुतियां
लखनऊ से सोनिका दलेला ने आजा सनम मधुर चांदनी में हम, मुंबई से सुप्रीति शर्मा ने सत्यम शिवम सुंदरम, सुशील सरित ने बोल राधा बोल संगम होगा कि नहीं, आयुष एवं पूजा तोमर ने मेरा जूता है जापानी, रजनीश शर्मा ने रात अंधेरी दूर सवेरा, अजय कुमार ने जाने कहां गए वह दिन, निकिता ने दोस्त दोस्त ना रहा प्यार प्यार ना रहा, ओम मिलन ने दुनिया बनाने वाले क्या तेरे मन में समाई, गौहर इस्लाम ने आजा रे अब मेरा दिल पुकारा, सुजाता शर्मा ने ओ मेरे सनम ओ मेरे सनम, असीम आनंद और संजय गुप्ता ने किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार, अरुण कुमार ने सजन रे झूठ मत बोलो, विकास चंचल ने ए भाई जरा देख के चलो, जैसे गीतों की प्रस्तुतियां दीं.
आलम आरा के निर्देशक को भी किया याद
इसी अवसर पर हिंदुस्तान की पहली बोलती फिल्म आलम आरा के निर्देशक अरशेदिर ईरानी को भी, जिनका जन्मदिन 5 दिसंबर को था, याद किया गया और श्रद्धांजलि स्वरूप पूजा तोमर ने फिल्म आलम आरा का गीत दे दे खुदा के नाम पर प्रस्तुत किया. धन्यवाद सुधीर शर्मा ने दिया. संयोजन सहयोगी थे डॉक्टर रमेश आनंद और डॉक्टर असीमानंद तकनीकी संचालन किया राहुल सिंह ने.