आगरालीक्स…(25 October 2021 Agra News) आगरा में चांदी के भाव 65 हजार रुपये प्रति किलो के पार पहुंचे. दिवाली से पहले महंगा हो रहा सोना..जानिए आज के लेटेस्ट रेट
त्योहारी सीजन में बढ़ रहे दाम
त्योहारी सीजन होने के कारण सोने और चांदी के दाम अब पिछले कुछ दिनों से फिर से बढ़ने लगे हैं. नवरात्र से पहले जहां सोने के एमसीएक्स रेट 45 हजार रुपये प्रति दस ग्राम से भी नीचे पहुंच गया था वो अब 48 हजार रुपये प्रति दस ग्राम के करीब पहुंच गया है. सोमवार को जारी किए गए रेट के अनुसार सोने के भाव 47900 रुपये प्रति दस ग्राम पर खुले. दिन में इसके उच्चतम रेट 48063 रुपये प्रति दस ग्राम तक पहुंच गए तो वहीं निचला स्तर 47855 रुपये प्रति दस ग्राम का रहा. हालांकि बाजार बंद होने के समय सोने के भाव 47797 रुपये प्रति दस ग्राम पर जाकर बंद हुए.
चांदी अब 65 हजार के पार
आगरा में चांदी के भाव अब 65 हजार रुपये प्रति किलो से भी अधिक हो गए हैं. चांदी के दाम तो बहुत तेजी से फेस्टिवल सीजन में बढ़ रहे हैं. आज दोपहर को वायदा बाजार में 65656 रुपये प्रति किलो रहे. यह सुबह 65770 रुपये प्रति किलो पर खुले. आज चांदी 66225 रुपये प्रति किलो तक गई. हालांकि इसका निचला स्तर 65770 रुपये प्रति किलो रहा. ऐसे में चांदी अब सहालगी सीजन से पहले ही 65 हजार से अधिक है.