आगरालीक्स…(28 November 2021 News) भारत में सबसे ज्यादा इस ब्रांड के स्मार्टफोन खरीदते हैं लोग, वहीं चीन में ऐप्पल लोगों की पहली पसंद
चीनी ब्रांड भारत में पॉपुलर
आज के समय में स्मार्टफोन के बिना जिंदगी अधूरी सी लगने लगती है. लोगों के पास कुछ हो या ना हो पर स्मार्टफोन जरूर होता है. पर इसी के साथ साथ किस कंपनी का स्मार्टफोन लोगों को पसंद है यह भी एक प्रश्न है. भारत जैसे देशों में चीनी स्मार्टफोन ब्रांड काफी पॉपुलर हैं. शाओमी ,ओप्पो, रियलमी और वीवो भारत के टॉप-5 स्मार्टफोन की लिस्ट में शामील है.खास बात यह है कि जिस देश के यह ब्रांड है वहां के लोग इस ब्रांड के फोन खरीदना पसंद नहीं करते. बल्कि इसकी जगह पर लोग आईफोन 13 सीरीज के दीवाने हैं और एपल के फोन खरीद रहे हैं.
चीन में ऐप्पल लोगों की पहली पसंद
चीन की टॉप 5 स्मार्टफोन ब्रैंड में शाओमी ,ओप्पो, रियलमी और वीवो शामील थी. लोगों को इन कंपनीज का समार्टफोन खरीदना पसंद है जिसका कारण फोन की स्टाइल या फिचर्स है.पर खास बात यह है कि जिस देश का यह ब्रैंड है वहां के लोगो को यह ब्रैंड पसंद नहीं है. इस साल मार्च में ओप्पो चीन की सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनी थी. लेकिन मार्च 2021 में वीवो टॉप बनने में कामयाब रही थी पर अब अक्टूबर में इन सभी कंपनियों को पीछे छोड़कर एपल चीन की लीडिंग स्मार्टफोन कंपनी बन गई है. रिसर्च फर्म काउंटरपॉइंट की रिपोर्ट के मुताबिक अक्टूबर महीने में आईफोन 13 सीरीज के स्मार्टफोन में पिछले महीने के मुकाबले 46% की ग्रोथ देखी गई है.
भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप 5 ब्रांड
हर आदमी को अलग ब्रैंड के स्मार्टफोन पसंद होते है सबकी पसंद अलग होती है. भारत में लोगो को शाओमी ब्रैंड के स्मार्टफोन काफी पसंद है और सबसे ज्यादा खरीदे गए है. सितंबर यानी तीसरी तिमाही के बीच शाओमी ने भारत में सबसे ज्यादा स्मार्टफोन बेचे हैं. शाओमी 1.2 करोड़ स्मार्टफोन की बिक्री के साथ सबसे आगे रहा. इंटरनेशनल डेटा कॉर्पोरेशन (IDC) की एक रिपोर्ट के अनुसार 2021 की तीसरी तिमाही में भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में सालाना आधार पर 12% की गिरावट दर्ज की गई है. भारत में इस साल 4.8 करोड़ स्मार्टफोन शिपमेंट किए गए जबकि पिछले साल भारत में 5.42 करोड़ फोन की बिक्री हुई थी.