Smog in Agra, AQI @ 408 in Agra #agra
आगरालीक्स ..आगरा में स्माॅग के साथ ही एक्यूआई 408 पहुंच गया है, एक्यूआई का सामान्य स्तर 50 होना चाहिए।
आगरा में सर्दी के साथ ही स्माॅग से लोग परेशान हैं, सांस लेने में परेशानी होने लगी है। ऐसे में वायु गुणवत्ता सूचकांक भी घातक स्तर तक पहुंच गया है, एक्यूआई 23 दिसंबर को 408 रिकाॅर्ड किया गया, यह घातक स्थिति होती है। इससे लोगों को परेशानी हो सकती है।
एक्यूआइ का मानक
0-50 अच्छी
51-100 संतोषजनक
101-200 मध्यम
201-300 खराब
301-400 बहुत खराब
401-500 खतरनाक