Smog in Agra, Temperature goes down
आगरालीक्स ..आगरा में दीपावली के बाद से धुंध छाई हुई है, खांसते खांसते लोग परेशान हैं, बच्चों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। मौसम विभाग ने धुंध की आशंका व्यक्त की है, तापमान में भी गिरावट आ रही है।
दीपावली पर एक्यूआई 179 था, यह मंगलवार को 231 पहुंच गया। वायु गुणवत्ता सूचकांक में कार्बन मोनो आक्साइड, नाइट्रोजन डाई आक्साइड, ओजोन, पीएम 2 5 और सल्फर डाई आक्साइड का स्तर कई गुना बढ गया है। ऐसे में नमी और तापमान में गिरावट आने से धुंध छाने लगी है, वातावरण में प्रदूषण के कण बढने से बादल छा गए हैं।
खांसते खांसते बच्चे परेशान
धुंध के कारण बच्चे और बुजुर्ग खांसते खांसते परेशान हैं, उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही है, मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अभी ऐसा ही मौसम रहेगा। अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 30 डिग्री से नीचे पहुंच चुका है।