Bangladesh court rejects bail plea of saint Chinmay Krishna, hearing
Smriti celebrate Deepawali in School in Agra
आगरालीक्स…. आगरा के डॉक्टर पिता और डॉक्टर बेटी ने छात्रा के डांस स्टेप्स कॉपी किए, चेहरा खिलखिला उठा। स्मृति संस्था ने गोद लिए हुए जय देवी विद्यामंदिर, रामबाग में दीपावली सेलीब्रेट की, बच्चों के साथ दीवाली सेलिब्रेट की। बच्चों और शिक्षिकाओं को उपनिषद द्वारा बनाए गए कपड़े के थैले, किताबें, फुलझड़ी, शिक्षण सामग्री, मिठाई एवं खानपान की वस्तुएं बांटीं। विद्यालय को रंगोली से सजाया और वहां बच्चों के साथ मिट्टी के दीपक जलाएं। बच्चों को साफ सफाई और दीपावली का महत्व बताया। अध्यक्ष स्मृति डॉ नरेंद्र मल्होत्रा, निदेशक स्मृति डॉ निहारिका मल्होत्रा,कॉस्मेटोलॉजिस्ट डॉ नीलम गुलाटी, योग गुरु विनय कांत नागर आदि मौजूद रहे।