आगरालीक्स …आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में प्राचार्य बदलते ही कोरोना पॉजिटिव मरीजों के ठीक होने का प्रतिशत 63 पहुंच गया है। नए प्राचार्य डॉ संजय काला मोटापा कम करने वाली सर्जरी के लिए दुनिया भर में प्रचलित हैं, उन्होंने एसएन का मोटापा भी कम दिया है, यहां के डॉक्टर, जूनियर डॉक्टर और कर्मचारी दौड दौड कर काम कर रहे हैं।
एसएन में 13 मई को प्राचार्य डॉ जीके अनेजा को हटा दिया गया। नए प्राचार्य डॉ संजय काला के ज्वाइन करने के बाद कॉलेज का माहौल सुधरने लगा। एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजय काला द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार एसएन में 282 कोरोना पॉजिटिव भर्ती किए जा चुके हैं, 175 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। इस तरह मरीज ठीक होने का फीसद 63 पहुंच गया है। पॉजिटिव गुर्दा रोगियों की 86 डायलिसिस की गईं, यह प्रदेश के मेडिकल कॉलेज में सबसे ज्यादा है। कोरोना पॉजिटिव 13 की सिजेरियन डिलीवरी कराई गई है। इसमें से 26 कोरोना पॉजिटिव को फेफडों में संक्रमण होने पर इलाज किया गया। वहीं, 52 मरीज कोरोना संक्रमण से वायरल निमोनिया से पीडित थे, ये भी इलाज से पूरी तरह से ठीक हो गए। एसएन मेडिकल कॉलेज में हर उम्र के मरीज भर्ती किए गए। यहां 80 साल की बुजुर्ग महिला का भी इलाज किया गया, ये ठीक हो गईं। वहीं, सबसे कम उम्र का 25 दिन का बच्चा था।