Agra News: 46th National Convention of All India Galav Purva
SNMC, Agra : 72 MBBS seats increased in SN Medical College, Agra, Total seat 200#agra
आगरालीक्स …अच्छी खबर, आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की 72 सीटें बढ़ी, नीट यूजी से एसएन में एमबीबीएस की 200 सीटों पर छात्रों का होगा प्रवेश। ( 72 MBBS seats increased in SN Medical College, Agra, Total seat)
एसएन मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की 128 सीटे हैं, हर साल एमबीबीएस में 128 सीटों पर प्रवेश लिया जा रहा था। एसएन प्रशासन ने एमबीबीएस की सीटें 128 से बढ़ाकर 200 करने के लिए राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) में आवेदन किया था। एनएमसी ने 200 सीटों के लिए चिकित्सका शिक्षकों सहित अन्य मानकों की जांच की।
72 सीटें बढ़ाई गई, अब 200 सीटों पर प्रवेश
एनएमसी ने मानकों को परखने के बाद एसएन मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की 72 सीटें बढ़ा दी हैं। प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता के अनुसार, नीट यूजी से सत्र 2024 25 के लिए एमबीबीएस में 200 सीटों पर छात्रों का प्रवेश लिया जाएगा। यह कॉलेज के लिए बड़ी उपलब्धि है, एसएन प्रशासन लंबे समय से एमबीबीएस की सीटें बढ़ाने के लिए प्रयासरत था।