आगरालीक्स.. आगरा के एसएन मेडिकल कालेज के डॉक्टरों की टीम ने मुंह के कैंसर से पीडित मरीज की कमांडो सर्जरी की, आठ घंटे सर्जरी चली, मुंह के आधे हिस्से में घाव हो गया था, डॉक्टरों की टीम ने चेहरे को छाती की खाल लेकर री कंस्ट्रक्ट भी किया।
हरदोई के रहने वाले 27 साल के युवक के कैंसर के कारण मुंह के आधे हिस्से में गलाव पड गया, वह कई मेडिकल कालेज में गया लेकिन कोई आपरेशन नहीं कर रहा था, वह आगरा आ गया। आगरा के एसएन मेडिकल कालेज में प्राचार्य डॉ संजय काला के निर्देशन में डॉक्टरों की टीम ने आपरेशन किया। ईएनटी विभाग के डॉ अखिल प्रताप सिंह ने बताया कि आठ घंटे सर्जरी चली, युवक की छाती से स्किन लेकर चेहरे को री कंस्ट्रक्ट किया गया। विभागाध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र कुमार के साथ ही डॉ प्रणय चकोटिया, डॉ सुप्रिया, डॉ क्रष्णा, डॉ धनंजय टीम में शामिल रहे।