Saturday , 22 February 2025
Home बिगलीक्स Sonam Gupta Bewafa Hai : Rs 10 torn notes to freshly released Rs 2000 note
बिगलीक्स

Sonam Gupta Bewafa Hai : Rs 10 torn notes to freshly released Rs 2000 note

आगरालीक्स ….सोनम गुप्ता बेवफा है। यह सोशल साइटस और टिवटर पर ट्रेंड कर रहा है, कौन है सोनम गुप्ता, कैसे यह शुरू हुआ और अब क्या चल रहा है, पूरी खबर
एक दौर था जब मोबाइल और इंटरनेट नहीं था। प्रेमी प्रेमिका अपने प्रेम का इजहार करने के लिए 10 के नोट पर मोबाइल नंबर और आईलवयू लिख दिया करते थे। कुछ ऐसे भी थे जो ब्रेकअप होने पर इन्हीं 10 रुपये के नोट पर अपनी गर्ल फ्रेंड का नाम लिखकर उसे बेवफा, तू किसी और की नहीं हो सकती, इस तरह की लाइन लिखा करते थे। यह नोट घूमता रहता था, आरबीआई की सख्ती और मोबाइल व इंटरनेट से दूरियां कम होने के बाद यह चलन खत्म हो गया। लेकिन अब डीमॉनेटाइजेशन (विमुद्रीकरण)  में एक हजार और 500 रुपये के नोट बंद हुए और दो हजार और 500 रुपये के नए नोट आ रहे हैं तो यह पॉपुलर हो गया है।
सोनम गुप्ता बेवफा है क्या
इसी साल अगस्त में 10 रुपये के पुराने नोट, जस पर लिखा था सोनम गुप्ता बेवफा है, किसी ने इंटरनेट पर डाल दिया। इससे पुराने प्रेमियों की यादें ताजा हो गई और युवाओं के लिए यह रोचक किस्सा हो गया। कुछ दिन इंटरनेट पर चलने के बाद यह शांत हो गया।
10 रुपये के पुराने नोट से लेकर नए 2000 के नोट पर
जैसी ही नोटबंदी की खबरें आई, सोशल मीडिया पर लोग सक्रिय हो गए। इसे लेकर तमाम तरह के जॉक और कटाक्ष आने लगे। इसी बीच सोनम गुप्ता बेवफा है लिखा 10 रुपये का नोट सोशल मीडिया पर आया, देखते ही देखते 9 नवंबर के बाद यह नोट और सोनम गुप्ता बेवफा है, पॉपुलर हो गया। यहां तक कि दो हजार के नए नोट पर सोनम गुप्ता बेवफा है लिखा हुआ सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
सोनवीर भी आ गया
इसके बाद तो सोशल मीडिया पर सोनम गुप्ता बेवफा है ट्रेंड हो गया, इसे तमाम राजनेताओं से लेकर अभिनेताओं से जोड दिया गया।सोशल मीडिया पर एक ऐसा नोट भी चल रहा है जिस पर लिखा है कि सोनम गुप्ता नहीं सोनवीर बेवफा है।

नोट वापस आए तो प्यार पक्का
यह भी माना जाता था कि जिस 10 रुपये के नोट पर आई लव यू लिखा है, वह लोगों से घूमते हुए वापस आ जाए तो समझो प्यार पक्का है और नहीं आए तो प्यार डगमगा रहा है।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

बिगलीक्स

Taj O Taj in Agra: The darshan was mesmerized in Haveli Sangeet and Ghazal evening in the background of Taj…#agranews

आगरालीक्स…ताज के पार्श्व में गूंजा श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी…ग्यारह सीढ़ी पार्क...

बिगलीक्स

Agra News: Tragic, three girl students of Agra died in an accident in Hathras…#agranews

आगरालीक्स…दर्दनाक, आगरा की तीन छात्राओं की एक्सीडेंट में मौत. भाई के साथ...

बिगलीक्स

Agra News : Aanandi Bhero Bridge between Dayalbagh & Khandauli construction start from April 2025#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा से खंदौली 10 से 15 मिनट में...

बिगलीक्स

Taj Mahotsav 2025 : Brajesh Shandilaya perform today#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा में ताजमहोत्सव में अब भीड़ बढ़ने लगी...

error: Content is protected !!