Song of ‘Naveen Agra’ playing on LCD screens in the city…#agranews
आगरालीक्स…शहर में लगे एलसीडी स्क्रीन्स पर चल रहा ‘नवीन आगरा’ का गीत. मेयर के 4 साल के कार्यकाल की गाथा दिखा रहे शहर भर में लगे एलसीडी स्क्रीन्स. देखें वीडियो
आगरा में विभिन्न स्थानों पर लगे एलसीडी स्क्रीन्स पर इस समय मेयर के चार साल में किए गए प्रगति कार्य वीडियो के रूप में चल रहे हैं. इसको गीत के माध्यम से लयबद्ध भी किया गया है. ‘मेरे भारत की कहानी जब सुनाई जाएगी.. आगरा की प्रगति की गाथा भी गाई जाएगी’ जैसे शब्दों से लय इस गीत को लिखा है आगरा की गायिका निशी राज ने. उन्होंने न सिर्फ इस गीत को लिखा है, बल्कि आया है और लयबद्ध किया है. इस गीत में मेयर नवीन जैन के कार्यों को एक वीडियो के माध्यम से प्रदर्शित भी किया है. आजकल नगर में लगे हुए एलसीडी स्क्रीन पर चल रहा यह गीत खूब देखा जा रहा है. सोमवार को इस वीडियो का विमोचन किया गया. इसमें महापौर नवीन जैन, महापौर प्रतिनिधि राजीव दीक्षित, वरिष्ठ पत्रकार आदर्श नंदन गुप्त, शरद गुप्त राजकुमार जैन की विशेष उपस्थिति रही.