Special alert for winter in 20 districts including Agra # agra
आगरालीक्स…. आगरा, अलीगढ़, बरेली समेत प्रदेश के 20 जिलों के लिए मौसम विभाग ने विशेष अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में रात का तापमान गिरने के साथ दिन में भी तापमान में काफी गिरावट आएगी। इसकी वजह ठिठुरन और बढ़ जाएगी।
इन जिलों में पड़ेगी सर्दी
मौसम विभाग ने जिन जिलों के लिए एलर्ट जारी किया गया है, उसमें आगरा, अलीगढ, बिजनौर, अमरोहा, बरेली, बहराइच, श्रावस्ती, हरदोई, गोंडा, बस्ती, संत कबीर नगर, गोरखपुर, कानपुर, सुल्तानपुर, अयोध्या, रायबरेली, अमेठी, बाराबंकी, वाराणसी औऱ सोनभद्र शामिल है।
चालीस जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने 40 जिलों में बेहद घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। इसमें अवध क्षेत्र, पूर्वांचल, तराई, पश्चिमी यूपी और एनसीआर के जिले शामिल हैं। इन जिलों में सुबह के समय दृश्यता शून्य हो सकती है।