मिशनरी और कान्वेंट स्कूल से एसएमएस से परिजनों को जानकारी दी जाती है। सेंट एंथनीज स्कूल द्वारा अनुपस्थित बच्चों के परिजनों के घर एसएमएस भेजा जा रहा है। इसी के तहत तीन मार्च को
Dear parents your ward ….(student name) …… absent from school today, For any attendance enquiry please call ….St. . Anthony’s
11 वीं कक्षा की 22 छात्राओं को मैसेज भेजा गया। मैसेज के मिलते ही परिजनों के होश उड गए। वे परेशान हो गए कि उनकी बेटी कहां चली गई, जबकि सुबह वह स्कूल के लिए गई थी। कुछ ही देर में कॉलेज के बाहर भीड लग गई।
क्लास में पढ रही थी छात्राएं
परिजन कॉलेज में पहुंचे और सीधे प्रिंसिपल के पास गए। यहां उन्होंने मैसेज के बारे में जानकारी दी, इसके बाद प्रिंसिपल के साथ परिजन क्लास में पहुंचे तो वहां उनकी बेटी पढ रही थी। इसके बाद ही परिजनों ने राहत की सांस ली।
क्या कहना है स्कूल का
सेंट एंथनीज की मीडिया कोआॅर्डिनेटर सोनम ने मीडिया को बताया कि जो बच्चे अनुपस्थित होते हैं, उनके घर पर ई केयर पैनल के माध्यम से एसएमएस भेजा जाता है। गुरुवार को गलतफहमी से ये मैसेज उन छात्राओं के परिजनों के मोबाइल पर भी चला गया जो कॉलेज में आई थी।
Leave a comment