Video News : Senior Citizen are suffering from isolation syndrome
St. Conrad’s Inter College students beat up by outsiders in Agra #agra
आगरालीक्स ….आगरा के सेंट कॉनरेडस इंटर कॉलेज के बाहर छात्रों को रंगबाजों ने बुरी तरह से पीटा, छात्र के हाथ में फ्रैक्चर, दो पकड़े।
आगरा के खंदारी स्थित सेंट कॉनरेडस इंटर कॉलेज में शनिवार को छात्र 10 वीं बोर्ड परीक्षा के प्रवेश पत्र लेने के लिए आए थे। प्रवेश पत्र लेने के बाद कॉलेज के बाद छात्र आर मार्ट के बाहर पहुंच गए। यहां एक दूसरे को बोर्ड परीक्षा के लिए तैयारी करने और बेस्ट आफ लक बोल रहे थे। आरोप है कि इसी बीच खंदारी, देव नगर, बापू नगर के रंगबाज युवक आए और उन्होंने सेंट कानरेडस के 10 वीं के छात्र अर्श दुबे निवासी निर्भय नगर को पकड़ लिया उसके साथ मारपीट करने लगे। उसे बचाने के लिए छात्र मुकुल शर्मा निवासी दयालबाग पहुंचा उसके साथ भी मारपीट की। छात्रों ने यूपी 112 पर कॉल कर दी, पुलिस के पहुंचने से पहले रंगबाज भाग खड़े हुए।
बोर्ड परीक्षा से पहले हाथ में फ्रैक्चर
अर्श दुबे को रंगबाजों ने बुरी तरह से पीटा, मफलर में कड़ा बांधकर उसके हाथ पर मारे, इससे उसके हाथ में तीन जगह फ्रैक्चर हो गया है। परिजनों का कहना है कि बोर्ड परीक्षा है उससे पहले हाथ में फ्रैक्चर हो गया है वह कैसे परीक्षा दे पाएगा।
मुकदमा दर्ज, दो पकड़े गए
कुछ छात्रों ने वीडियो भी बना लिया, वीडियो से उन्होंने दो युवकों को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। इस मामले में थाना न्यू आगरा में पुलिस ने बलवा, मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। अन्य की तलाश की जा रही है।