आगरालीक्स… शेयर बाजार में गिरावट से तीन दिनों में निवेशकों की संपत्ति 5.59 लाख करोड़ रुपये से अधिक घट गई है।
रूस-यूक्रेन जंग से वैश्विक अर्थव्यवस्था पर असर
रूस-यूक्रेन के बीच लड़ाई और वैश्विक अर्थव्यवस्था पर इसके गंभीर परिणाम की धारणा बाजार पर हावी है। गत शुक्रवार को कारोबार के दौरान तीसरे दिन भी गिरावट से बीएसई सेंसेक्स 1,214.96 अंक या 2.20 प्रतिशत गिरकर 53,887.72 पर चला गया था। बाद में यह 768.87 अंक या 1.40 फीसदी की गिरावट के साथ 54,333.81 पर बंद हुआ।
तीन दिनों में बेंचमार्क इंडेक्स 1,913.47 अंक या 3.40 फीसदी टूट गया है। इक्विटी में गिरावट को देखते हुए बीएसई लिस्टेड कंपनियों का बाजार पूंजीकरण तीन दिनों में 5,59,623.71 करोड़ रुपये गिरकर 2,46,79,421.38 करोड़ रुपये हो गया है।
रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के उपाध्यक्ष (अनुसंधान) अजीत मिश्रा ने कहा कि बाजार में सप्ताह का अंत तेजी के साथ हुआ, जो कमजोर वैश्विक भावना को दर्शाता है। शुरुआती कारोबार में तेज गिरावट के बाद बेंचमार्क व्यापक रेंज में दिन के निचले स्तर के आसपास चला गया था।