Stock market moves down, Sensex falls marginally
नईदिल्लीलीक्स.. मुनाफा वसूली के दबाव में शेयर बाजार की चाल में सुस्ती नजर आई।
बुधवार सुबह साढ़े नौ बजे बीएसई का सेंसेक्स 55 अंक की हल्की कमजोरी दर्ज करने के बाद 51,274 हजार पर कारोबार करता नजर आया। वहीं निफ्टी भी 13 अंक की मामूली गिरावट के बाद 15,096 हजार पर आ गया।
बीएसई मिडकेप और स्मॉलकेप इंडेक्स एक तिहाई से आधा फीसदी तक मजबूत हुए। बीएसई मैटल और रीयल्टी इंडेक्स ने एक-एक फीसदी तक छलांग लगाई। बीएसई सेंसेक्स पर ऐसेक्स बैंक के शेयर 9.96 फीसदी की कमजोरी के साथ 735 रुपये 25 पैसे तक हो गए। भारतीय एयरटेल का शेयर पांच सौ रुपये 35 पैसे तक फिसल गया। इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, एलएनटी के शेय़र क्रमशः 0.77, 0.76 और 0.74 फीसदी तक टूट गए, जबकि अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर 2.57 फीसदी की तेजी के साथ 6582 रुपये 85 पैसे। बजाज फिनसर्व के शेयर 1.22 फीसदी की बढ़त के साथ 10,61 रुपये 75 पैसे हो गए। बजाज ऑटो, बजाज फाइनेंस और एशियन पेंट्स के शेयर में गिरावट दर्ज की गई।