आगरालीक्स(09th September 2021 Agra News)… आगरा में छात्र घर से नाराज होकर चला गया. परिजनों ने सोशल मीडिया के माध्यम से की अपील. पुलिस तलाश में जुटी.
पश्चिमपुरी का रहने वाला है छात्रा
पश्चिमपुरी निवासी डा. अविनाश पोखरियाल ने बताया कि उनका बेटा शांतनु पोखरियाल किसी बात पर नाराज हो गया। गुरुवार सुबह साढ़े सात बजे वह बिना बताए घर से चला गया। जब वह काफी देर तक दिखाई नहीं दिया तो घरवालों ने उसे घर के आसपास तलाश किया। इसके बाद रिश्तेदारों को फोन किया। दोस्तों से संपर्क किया। लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। इसके बाद परिवारवाले थाना सिकंदरा पहुंचे। वहां उन्होंने पुलिस को घटनाक्रम बताया। उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई।

सीसीटीवी कैमरे खंगाले
इंस्पेक्टर सिकंदरा कमलेश सिंह ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज करने के बाद घर के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। कॉलोनी और उस ओर जाने वाले रास्तों के भी सीसीटीवी कैमरे देखे जा रहे हैं। उसके बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है।
सोशल मीडिया में अपील
इंस्पेक्टर सिकंदरा ने लोगों से अपील की है कि छात्र कहीं भी दिखे तो सिकंदरा थाने में सूचना दें। इधर परिजनों ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से बेटे के बारे में सूचना देने की अपील की है।