आगरालीक्स…आगरा में आरबीएस कॉलेज के छात्र एमएससी कैमिस्ट्री के परिणाम से नहीं संतुष्ट. 30 स्टूडेंट्स में से 23 फेल…
आगरा में आरबीएस कॉलेज के छात्रों ने एमएससी कैमिस्ट्री के परिणाम से संतुष्ट न होने पर डॉ. भीमराव आंबेडकर यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक को एक पत्र लिखा है. इसमें उनहोंने कहा है कि सत्र 2021-22 का परीक्षा एमएससी कैमिस्ट्री का परिणाम निकला है. उन्होंने कहा कि हम सभी स्टूडेंट्स एमएससी प्रीवियस कैमिस्ट्री के स्टूडेंट हैं तथा आरबीएस कॉलेज में अध्ययनरत हैं.
छात्रों ने परीक्षा परिणाम से असंतुष्टि जताते हुए लिखा है कि 30 विद्यार्थी में से केवल 7 विद्यार्थी ही पास हुए हैं, 23 विद्यार्थी फेल हुए हैं. जबकि पेपर काफी सही हुआ है. इनमें से कई स्टूडेंट्स के तो शून्य अंक आए हैं. इसके कारण छात्र तनाव में हैं. छात्रों ने इस संबंध में एचओडी आरबीएस कॉलेज और प्रिंसिपल आरबीएस कॉलेज के जरिए दोबारा पेपर चेक करने की मांग की है.