आगरालीक्स…गायत्री पब्लिक स्कूल की दोनों यूनिट में हुआ वैक्सीनेशन. 15 से 18 साल के स्टूडेंट्स को लगाई गई वैक्सीन…
गायत्री पब्लिक स्कूल की दोनों शाखाओं में तीसरी लहर से बचाव हेतु, सुरक्षा के लिए तथा रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से 15 वर्ष से 18 वर्ष के आयु वर्ग के विद्यार्थियों के लिए आगरा प्रशासन के निर्देश अनुसार स्पेशल कोविड टीकाकरण कैम्प’ का आयोजन किया गया. इस कैम्प में गायत्री पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों के साथ ही अन्य विद्यालयों के विद्यार्थियों को भी वैक्सीन लगवायी गयी। विद्यालय प्रबन्धन समिति के पदाधिकारियों ने 15 वर्ष से अधिक उम्र के विद्यार्थियों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रोत्साहित किया। दोनों ही शाखाओं में लगभग 548 विद्यार्थियों का टीकाकरण किया गया।
यूनिट-1ः वजीरपुरा रोड स्थित यूनिट-1 में विश्व स्वास्थ्य संगठन कार्यालय से टीकाकरण के लिए नियुक्त किए गए डाॅ0 बी0 एस0 चन्देल के निर्देशन में यूपीएचसी जीवनी मण्डी टीम से आरती,
नीरज पूजा तथा लक्ष्मी ने वैक्सीनेशन करने में सहयोग किया. साथ ही टीकाकारण हेतु
रजिस्ट्रेशन तथा वैरिफिकेशन विद्यालय की टीम द्वारा किया गया। मेडिकल टीम ने सभी विद्यार्थियों को कोविड गाइडलाइन्स का पालन करने के साथ ही कोविड से बचाव के उपाय भी बताए. विद्यार्थियों मे वैक्सीनेशन के प्रति अद्भुत उत्साह दिखायी दिया। वैक्सीनेशन के पश्चात् विद्यालय में बनाए गए ‘वैक्सीनेशन सेल्फी प्वाॅइट’ पर विद्यार्थियों द्वारा उत्साह के साथ सेल्फी भी ली गयी।
यूनिट-2ः शास्त्रीपुरम स्थित यूनिट-2 में डाॅ0 कृष्ण कुमार, लोकेन्द्र तिवारी के निर्देशन में नीरू कुमारी तथा पूजा दुआ द्वारा 15 से 18 वर्ष आयु के विद्यार्थियों का टीकाकरण किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक ‘श्री प्रद्युम्न चतुर्वेदी’ विशेष रूप से उपस्थित रहे तथा उनके द्वारा इस वैक्सीनेशन कैम्प में योगदान देने वाले सभी चिकित्सकों तथा स्वास्थ्यकर्मियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया। इस कैंम्प को सफल बनाने में दोनों ही विद्यालयों के प्रभारी वर्ग का विशेष योगदान रहा।