आगरालीक्स…हाइवे पर चलती कार पर किया स्टंट. पुलिस ने लिया एक्शन तो पिता के साथ थाने पहुंचा उज्ज्वल यादव, पुलिस से कहा—
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कार हाइवे पर दौड़ रही है. तभी कार के अंदर बैठा एक युवक गाड़ी की स्टेयरिंग को छोड़कर कार की छत पर चढ़ जाता है और फिर चलती कार पर ही पुश अप करता है. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. गाड़ी फिरोजाबाद की है. इधर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद फिरोजाबाद पुलिस ने तुरंत बड़ा एक्शन लिया है. पुलिस ने गाड़ी के नंबर के आधार पर सम्बन्धित वाहन चालक के विरुद्ध खतरनाक स्टंट करने के सम्बन्ध में आवश्यक चालानी कार्यवाही की गयी है.
पिता के साथ थाने पहुंचा युवक
इधर पुलिस की कार्रवाई और वीडियो वायरल होने के बाद कार पर स्टंट करने वाला युवक भी तुरंत पुलिस स्टेशन पहुंच गया. अपने पिता को साथ लेकर पहुंचे युवक ने अपना नाम उज्जवल यादव बताया और क्षमा मांगते हुए कहा कि भविष्य में वह इस तरह की दोबारा गलती नहीं करेगा.