आगरालीक्स .(Agra News 16th September)..आगरा के व्यापारी के चावल से भरे ट्रक को रोक कर तीन लाख रुपये वसूली करने के आरोप में दरोगा, दो सिपाही सहित सात अरेस्ट, दरोगा सहित तीन सिपाही निलंबित।
आगरा के कमला नगर क्षेत्र निवासी कृष्ण अग्रवाल गल्ला कारोबारी है। उन्होंने बुधवार को चावल से भरा ट्रक आगरा से इस्माइलाबाद कुरुक्षेत्र के लिए रवाना किया। ट्रक सिरसा एलनाबाद निवासी अमरजीत सिंह चला रहा था। फरह के महुअन टोल पर होंडा सिटी कार को आगे लगाकर ट्रक रोक दिया। कार से पुलिस कर्मी, युवक और एक युवती उतरे, उन्होंने तीन लाख रुपये की मांग की। ट्रक ड्राइवर ने व्यापारी कृष्ण अग्रवाल को पूरे मामले की जानकारी दे दी। व्यापारी ने आईजी नवीन अरोरा से शिकायत की।

सात अरेस्ट, दरोगा सहित तीन पुलिस कर्मी निलंबित
इसके बाद पुलिस अधिकारी हरकत में आए। एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि चावल से भरे ट्रक से तीन लाख रुपये की अवैध वसूली करने के आरोप में थाना फरह के दारोगा दिगंबर सिंह थाना, सिपाही नरेश कुमार, जितेंद्र राघव को अरेस्ट कर लिया है, तीनों को निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही तथाकथित पत्रकार अजित कुमार निवासी चांदपुरकलां नौझील, जितेंद्र शर्मा बिसावर सादाबाद, बहादुर बरौली बलदेव, रिचा शर्मा निवासी लक्ष्मी नगर जन्मभूमि के पास को अरेस्ट किया गया है। ये पहले भी अवैध वसूली कर चुके हैं।