Sundarkand & Hanuman Chalisa start in Langare ki Chauki Hanuman Temple in Agra #agranews
आगरालीक्स ..आगरा के प्राचीन लगडे की चौकी मंदिर में सुंदरकांड और हनुमान चालीस का पाठ हुआ शुरू।
कोरोना काल में मंदिर बंद कर दिए गए थे। अब मंदिर खुलने लगे हैं। कालोनियों में मंदिर खुल गए हैं। ऐसे में लगडे की चौकी प्राचीन हनुमान मंदिर पर मंगलवार को दर्शन के लिए श्रदृालु पहुंचे। यहां सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ नहीं हो रहा था, मंगलवार से सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ शुरू हो गया है।