आगरालीक्स ……..आगरा में सुबह हुई बारिश से सर्दी का अहसास हुआ, स्कूल के लिए बच्चे सर्दी की यूनिफॉर्म पहनकर निकले, लेकिन कुछ देर बाद ही सूर्य की किरणों ने गुनगुनी सर्दी का अहसास कर दिया। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार न्यूनतम के साथ ही अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज होगी। साथ ही बारिश भी हो सकती है। पहाडी इलाकों में हो रही बर्फबारी से पारा नीचे गिरने लगा है।
आगरा में नौ महीने से लोग गर्मी से बेहाल हैं। इस बार बारिश भी कम हुर्इ् है, ऐसे में सर्दी को लेकर असमंजस बना हुआ था। अक्टूबर के अंत तक लोगों को गर्मी का एहसास हो रहा है। बुधवार सुबह बादल छाने के साथ बूंदाबांदी हुई, इससे मौसम का मिजाज बदल गया और लोगों को सर्दी का अहसास होने लगा।
Leave a comment