आगरालीक्स ..आगरा रक्षाबंधन के चलते 55 घंटे के मिनी लॉक डाउन में राखी और मिठाई की दुकानें खुली, दोपहर में दुकानें खालीं रहीं, रात को दुकानों पर लोग पहुंचने लगे।
आगरा में शुक्रवार रात से 55 घंटे का मिनी लॉक डाउन लग गया था, ऐसे में शनिवार को बाजार बंद रहे। मगर, रक्षाबंधन पर रविवार को मिठाई और राखी की दुकानें खोलने की अनुमति दे दी गई। सुबह नौ बजे से दुकान खुल गईं, दोपहर 12 बजे के बाद लोग दुकानों से खरीदारी कर सकते थे। मगर, दुकानें दोपहर में खाली रहीं, लोग दुकानों पर नहीं पहुंचे। कुछ क्षेत्रों में मिठाई की दुकान पर शाम को समोसे बिके, घेरव खरीदने वालों की संख्या बहुत कम रही।
रात को बाजार में निकले लोग
रात को कुछ क्षेत्रों में बाजार में लोग निकले और मिठाई और राखी की दुकानों से खरीदारी की लेकिन संख्या अधिक नहीं रही।
आज सुबह से घेवर की खरीदारी
सोमवार सुबह से ही मिठाई की दुकानें खुल जाएंगी, उम्मीद है कि सोमवार सुबह से मिठाई की दुकानों पर लोगों की भीड दिखाई देगी।