T-20 World Cup: Afghanistan upsets Australia by defeating them, the semi-final battle becomes exciting, India needs to win now
आगरालीक्स…टी-20 वर्ल्डकप में अफगानिस्तान ने आस्ट्रेलिया को हराकर सेमिफाइनल की जंग को रोमांचक किया। भारत को तीसरी जीत जरूरी…
कांटे के मुकाबले में आस्ट्रेलिया को 21 रन से हराया
टी-20 वर्ल्डकप में के सुपर-8 में अफगानिस्तान ने आज आस्ट्रेलिया को कांटे के मुकाबले में 21 रन से हरा दिया।
मैक्सवेल ने फिर खेली जुझारू पारी
मैच में वनडे वर्ल्डकप की याद भी ताजा हो गई, जिसमें मैक्सवैल ने एकतरफा पारी खेलते हुए अफगानिस्तान को हरा दिया था और इस बार भी मैक्सवेल 59 रनबनाकर अड़े लेकिन अफगानिस्तान ने जीत हासिल कर ली।
149 रन चेज करने में आस्ट्रेलिया हुई पस्त
मैच से पहले ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही थी कि ऑस्ट्रेलिया की टीम आसानी से मुकाबला जीत सकती है, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। 149 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम पस्त हो गई।
विश्वकप का सबसे बड़ा उलटफेर माना जा रहा
टी 20 विश्व कप के इतिहास का सबसे बड़ा उलटफेर किंग्सटाउन में देखने को मिला और अफगानिस्तान की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 21 रनों से रौंद दिया।
सेमिफाइनलः भारत को टॉप पर बने रहने को जीत जरूरी
अफगानिस्तान की जीत से सेमिफाइनल की जंग रोचक हो गई है। भारत अपने दो मैच जीतकर टॉप पर है और उस पर बने रहने के लिए उसे आस्ट्रेलिया को हराना होगा लेकिन आस्ट्रेलिया ने भारत को बड़े अंतर से हराया तो भारत के लिए मुश्किल होगी। अफगानिस्तान ने बंग्लादेश को हराया मामला रनरेट पर पहुंचेगा।