आगरालीक्स… टी-20 विश्वकप के फाइनल में पाकिस्तान की पावर प्ले में धीमी शुरुआत। एक विकेट भी गंवाया। इंग्लैंड के गेंदबाजों ने शुरू से ही बना रखा है दबाव।
सैम करन ने रिजवान को किया चलता

विश्वकप की खिताबी जंग में आज इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज कप्तान बाबर आजम और रिजवान अहमद ने धीमी शुरुआत की। रिजवान ने कुछ तेज खेलने की कोशिश की लेकिन सैम करन ने पांचवें ओवर में 15 रन के निजी स्कोर पर चलता कर दिया। इसके बाद हारिस मैदान में आए और छह गेंदों में खाता तक नहीं खोल सके। पावरप्ले की समाप्ति तक पाकिस्तान ने एक विकेट के नुकसान पर 39 रन बनाए। बाबर 16 और हारिस चार रन बनाकर खेल रहे थे।
दोनों टीमें कमजोर टीमों से भी हार चुकी हैं
टी-20 विश्वकप के फाइनल में पहुंचने वाली दोनों ग्रुप की टीमें सुपर-12 में अपनी कमजोर टीमों से हार चुकी हैं। पाकिस्तान की टीम को जिम्बाब्वे ने हराया इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के नीदरलैंड्स से हार जाने के बाद भाग्य के सहारे फाइनल में जगह मिल गई। इंग्लैंड की टीम को भी कमजोर आयरलैंड ने हराकर उलटफेर कर दिया था लेकिन जोंस बटलर की टीम जोरदार वापसी कर सेमीफाइनल में भारत को हराकर फाइनल में पहुंची है।