आगरालीक्स…टी-20 विश्वकप में कल खेले जाएंगे दो सेमीफाइनल मुकाबले। बारिश के अंदेशे से इंग्लैंड चिंतित, भारत बेखौफ…
दक्षिण अफ्रीका को अफगानिस्तान से मिलेगी कड़ी टक्कर
टी-20 विश्वकप में कल सुबह छह बजे से पहला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है। अफगानिस्तान न्यूजीलैंड, आस्ट्रेलिया और बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल तक पहुंची है।
दक्षिण अफ्रीका चोकर्स का ठप्पा हटाना चाहेगी
दक्षिण अफ्रीका कड़े मुकाबलों के बाद यहां तक पहुंची है और कई छोटी टीमों से कड़ी टक्कर भी मिली है। दक्षिण अफ्रीका पर चोकर्स का ठप्पा भी लगा हुआ है, जिसे वह इस बार मिटाना चाहेगी।
मैच रद्द हुआ तो भारत सीधे फाइनल में
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा सेमीफाइनल रात आठ बजे से खेला जाएगा। इस मैच में बारिश की आशंका जताई जा रही है, जिसे देखते हुए इसके रद्द होने की आशंका है। यदि मैच रद्द होता है तो भारत ग्रुप का टॉपर होने के नाते फाइनल खेलने का हकदार होगा। हालांकि भारत ने इंग्लैंड से निपटने की पूरी तैयारी कर रखी है।