आगरालीक्स…(24 June 2021 Agra News) ताजमहल फिर 3 दिन के लिए हुआ बंद. 4 दिन में बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे दीदार करने. साइना नेहवाल की विजिट दे गई टूरिस्ट इंडस्ट्री को सांसें….
3 दिन के लिए हुआ बंद
आगरा में ताजमहल फिर से तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है. शुक्रवार को ताजमहल की बंदी रहती है जबकि शनिवार और रविवार को इस समय आगरा सहित पूरे प्रदेश में साप्ताहिक बंदी लागू है. ऐसे में ताजमहल का दीदार करने की चाहत रखने वालों को फिर से तीन दिन का लंबा इंतजार करना पड़ जाएगा.
4 दिन में हजारों लोगों ने किया दीदार
ताजमहल को देखने की चाहत रखने वालों की संख्या अनगिनत है. ताजमहल है ही इतना खूबसूरत कि लोग विदेश से भी यहां इसके दीदार को खिंचे चले आते हैं. हालांकि अभी विदेश पर्यटक तो नहीं आ रहे लेकिन देश में ताजमहल के प्रशंसक काफी संख्या में इसके दीदार को आगरा पहुंच रहे हैं. बीते 4 दिन के अंदर करीब 15 हजार लोगों ने ताजमहल का दीदार किया है.
साइना नेहवाल की विजिट दे गई टूरिस्ट इंडस्ट्री को सांसें
बैडमिंटन सुपरस्टार साइना नेहवाल ने अपने पति पी कश्यप के साथ बीते मंगलवार को ताजमहल का दीदार किया.अनलॉक के बाद साइना नेहवाल पहली ऐसी सेलिब्रिटी रहीं जिन्होंने आगारा आकर ताजमहल को देखा. यही नहीं साइना नेहवाल ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर ताजमहल के दीदार के खूबसूरत फोटोज भी शेयर किए. साइना नेहवाल ताजमहल के अलावा आगरा के सिकंदरा स्थित अकबर टॉम्ब और फतेहपुर सीकरी भी देखने को पहुंची. साइना नेहवाल के आगरा आगमन से कोरोना महामारी के कारण थमी पड़ी टूरिज्म इंडस्ट्री की सांसें एक बार फिर से लौटने लगी हैं. टूरिज्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों का मानना है कि साइना नेहवाल की ये विजिट लोगों में विश्वास पैदा करने वाली है. आगरा की टूरिज्म गिल्ड ने तो साइना नेहवाल को ताज के साथ फोटो शेयर करने के लिए धन्यवाद भी दिया है.
16 जून से खुले हैं स्मारक
बता दें कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कारण 15 अप्रैल 2021 से बंद ताजमहल सहित सभी स्मारक 16 जून 2021 को दोबारा से पर्यटकों के लिए खोले गए हैं. आगरा में ताजमहल, सिकंदरा, आगरा फोर्ट, बेबी ताज, फतेहपुर सीकरी देखने के लिए लोग पहुंच रहे हैं.