आगरालीक्स…(1 July 2021 Agra News) ताजमहल फिर बंद. वीकेंड पर घूमने आने वाले पर्यटक मायूस. बोले—शनिवार और रविवार को भी खुले ताजमहल
तीन दिन के लिए हुआ बंद
ताजमहल गुरुवार शाम से एक बार फिर से तीन दिनों के लिए बंद हो गया है. शुक्रवार को ताजमहल की बंदी का दिन रहता है जबकि शनिवार और रविवार को फिलहाल साप्ताहिक बंदी लगी हुई है जिसके कारण ताजमहल अब सोमवार को ही खुलेगा. इधर ताजमहल तीन दिन के लिए बंद होने के कारण वीकेंड पर ताजमहल का दीदार करने वाले पर्यटक मायूस हो गए हैं. उनका कहना है कि शनिवार और रविवार को भी ताजमहल सहित सभी स्मारक खोले जाने चाहिए. आगरा की टूरिज्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों का भी मानना है कि ताजमहल देखने आने वाले पर्यटकों की सबसे अधिक संख्या शनिवार और रविवार को ही होती है. लेकिन अभी इन दिनों में ताजमहल बंद है जिसके कारण लोग ताजमहल देखने का प्लान नहीं बना पा रहे हैं.
बाहर से भी आने लगे पर्यटक
देश के कई राज्यों से लोगों का आवागमन एक बार फिर से शुरू हो गया है. आगरा में भी बाहर से लोगों आ रहे हैं. ऐसे में आगरा आने वाले लोगों की इच्छा होती है कि वो ताजमहल जरूर देखें. कई लोग फतेहपुर सीकरी और आगरा फोर्ट भी देखने जाते हैं लेकिन अधिकतर लोग शनिवार और रविवार को ही घूमने का प्लान बनाते हैं. लेकिन ताजमहल बंद होने के कारण वे मायूस हो रहे हैं.
गर्मी के कारण घटे पर्यटक
आगरा में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है. प्रदेश में सबसे गर्म शहर इस समय आगरा ही है. ऐसे में इसका असर स्मारकों का दीदार करने वाले पर्यटकों पर भी पड़ा है. ताजमहल सहित आगरा फोर्ट, फतेहपुर सीकरी, सिकंदरा आदि स्मारकों पर पर्यटकों की संख्या में गिरावट आई है.