Taj Mahal effect: Number of tourists started increasing everyday, Agra’s tourism industry got relief#agranews
आगरालीक्स….(22 June 2021 Agra News) ताजमहल खुला तो दीदार करने वाले दिखा रहे अपना प्रेम. दो दिन में रिकॉर्ड टूरिस्ट ने किया ताजमहल का दीदार..पढ़ें पूरी खबर
हर दिन बढ़ रहे पर्यटक
आगरा में ताजमहल अनलॉक होते ही इसके दीदार को लोग उमड़ रहे हैं. हर दिन प्रशंसकों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. 16 जून बुधवार को पहले दिन ताजमहल का दीदार 1919 लोगों ने किया था जबकि दूसरे दिन यानी गुरुवार को 2378 पर्यटक ताजमहल देखने के लिए पहुंचे. इसके बाद भले ही ताजमहल शुक्रवार को स्मारक की बंदी और शनिवार व रविवार को साप्ताहिक बंदी के कारण बंद रहा हो लेकिन इसके प्रति लोगों का प्रेम कम नहीं हुआ. कल यानी सोमवार 21 जून को ताजमहल का दीदार करने वालों ने रिकॉर्ड बनाया और सोमवार को 5087 लोगों ने ताजमहल का दीदार किया जिनमें बच्चों की संख्या ही 330 थी.
मंगलवार को 3607 लोगों ने देखा ताज
मंगलवार को 3607 लोगों ने ताजमहल का दीदार किया. ये संख्या भले ही सोमवार के मुकाबले कम रही हो लेकिन दीदार करने वालों का आंकड़ा कोई खास कम नहीं है. इनमें अच्छी खासी संख्या आगरा के बाहर से आने वलो पर्यटकों की भी है. आगरा में पर्यटकों की अच्छी संख्या के कारण पर्यटन इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने राहत की सांस ली है. उनका कहना है कि आगरा की टूरिस्ट इंडस्ट्री पिछले काफी समय से बंद पड़ी हुई थी. अगर पर्यटक यूं ही ताजमहल पर अपना प्रेम बरसाते रहे तो हमें काफी राहत मिलेगी और ये इंडस्ट्री फिर से गति पकड़ेगी.
साइना नेहवाल का जताया आभार
आगरा में बाहर से पर्यटक आने लगे हैं. मंगलवार को देश की बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने अपने पति पारुपल्ली कश्यप के साथ ताजमहल का दीदार किया. इसको लेकर आगरा के टूरिज्म गिल्ड ने साइना नेहवाल का आभार भी जताया है. आगरा टूरिज्म गिल्ड ने अपने ट्विटर एकाउंट पर साइना नेहवाल की ताजमहल के साथ पिक्चर शेयर करते हुए लिखा है कि ‘#ताजमहल के सामने पोज देने के लिए #SainaNehwal का बहुत-बहुत धन्यवाद. प्यार के शहर में आपकी यात्रा उन लाखों यात्रियों में फिर से विश्वास बहाल करती है जो भारत में #ReSTARTING पर्यटन को बढ़ावा दे रहे हैं. आपका आगरा का दौरा करने और हजारों पर्यटन उद्यमियों के लिए मुस्कान लाने के लिए।