आगरालीक्स…आगरा में आज ताजमहल हाउसफुल. फ्री एंट्री में 45 हजार से अधिक लोगों ने देखा ताजमहल. संडे को क्रॉस हो सकता है इतना आंकड़ा. 15 अगस्त तक है फ्री…
आजादी के 75वें वर्ष पर देशभर में अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. सरकार की ओर से देश के सभी स्मारक 15 अगस्त तक पर्यटकों के लिए फ्री किए गए हैं. आगरा का ताजमहल भी आज पर्यटकों के लिए फ्री रहा. इसके साथ ही आगरा किला, फतेहपुर सीकरी, सिकंदरा, एत्माद्दौला सहित सभी स्मारकों में आज से पर्यटकों की एंट्री फ्री कर दी गई है. देशी विदेशी पर्यटक 15 अगस्त तक इन सभी स्मारकों को फ्री में देख सकते हैं. श्ुाक्रवार 5 अगस्त को ताजमहल बंद था, लेकिन आज ताजमहल फ्री होने पर सुबह से ही पर्यटकों की लंबी कतारें ताजमहल पर लगी रहीं.

बच्चों से लेकर बढ़ों तक में ताजमहल देखने को उत्साह दिखाई दिया. शाम तक ताजमहल पर पर्यटकों की भीड् उमड़ी. ताज से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि आमतौर पर शनिवार और रविवार को 25 से 30 हजार पर्यटक ताजमहल देखने के लिए आते हैं लेकिन आज शनिवार को ताजमहल फ्री होने के कारण पर्यटकों की संख्या लगभग दोगुनी तक हो गई. उन्होंने बताया कि इसके फाइनल आंकड़े अभी आए नहीं है लेकिन एक अनुमान के मुताबिक आज शनिवार को 45 हजार से अधिक पर्यटकों ने ताजमहल का दीदार किया है.
- 6 August 2022 Agra News
- Agra headlines
- Agra hindi news
- Agra latest news
- Agra Live news
- Agra news
- agra online news
- Agra today news
- Agra update news
- Free entry in Taj
- free entry in tajmahal
- Taj Mahal Housefull: More than 45 thousand tourists saw Taj Mahal on Saturday in free entry...#agranews
- Tajmahal Free entry
- Tourist at Tajmahal
- Tourist visit tajmahal