Sunday , 9 March 2025
Home आगरा Taj Mahal ticket price like to increase by Rs 10 to Rs 100 for tourist
आगराबिगलीक्सयूपी न्यूज

Taj Mahal ticket price like to increase by Rs 10 to Rs 100 for tourist

आगरालीक्स ….ताजमहल की टिकट और महंगी होने जा रही है। देशी और विदेशी पर्यटकों के लिए ताजमहल की टिकट के चार्ज बढ़ जाएंगे, वैसे आप अपने परिचितों को कल यानी 18 अप्रैल को फ्री में ताजमहल दिखा सकते हैं, कोई टिकट नहीं लगेगी।

ताजमहल देखने के लिए देश के किसी भी हिस्से से आने वाले पर्यटकों के लिए टिकट 50 रुपये की है। जबकि विदेशी पर्यटकों को 1350 रुपये की टिकट लेनी होती है, इसके बाद ही ताजमहल का दीदार कर सकते हैं। ताजमहल की टिकट के रेट बढ़ाने पर सहमति बनी है।


ताजमहल की टिकट पर 10 और 100 रुपये बढ़ेगे
ताजमहल की घरेलू पर्यटकों के लिए टिकट 50 रुपये की है, इसमें 10 रुपये बढ़ेंगे। ​इसके बाद टिकट 60 रुपये की हो जाएगी। जबकि विदेशी पर्यटकों के लिए 1350 रुपये की ​टिकट है, इस पर 100 रुपये बढ़ाए जाएंगे। विदेशी पर्यटकों के लिए टिकट 1450 रुपये की होगी। ताजमहल की टिकट के रेट बढ़ाने पर एडीए उपाध्यक्ष डॉ. राजेंद्र पैंसिया, एएसआई के अधिकारी, पर्यटन विभाग और पर्यटन से जुड़ी संस्थानों के साथ हुई बैठक में सहमति बनी है। टिकट बढ़ाने का विरोध भी नहीं किया जाएगा।

1966 तक ताजमहल था फ्री
ताजमहल का दीदार करने के लिए दुनिया भर से लोग आते हैं। 1966 में ताजमहल फ्री था, यही नहीं 1966 से पहले ताजमहल में टिकट की कोई व्यवस्था ही नहीं थी।
इस तरह बढ़े टिकट के रेट
1966 तक ताजमहल भारतीय और विदेशी पर्यटकों के लिए फ्री था
1966 के बाद भारतीय और विदेशी पर्यटकों के लिए टिकट शुरू हुई, टिकट 20 पैसे की थी।
1976 में भारतीय और विदेशी पर्यटकों के लिए टिकट 2 रुपये कर दिया गया।
2000 के बाद भारतीय और विदेशी पर्यटकों की टिकट अलग अलग कर दी गई
भारतीय पर्यटकों के लि ए टिकट 15 रुपये, विदेशी पर्यटकों के लिए 505 रुपये
2001 में भारतीय पर्यटकों के लिए 20 रुपये, विदेशी पर्यटकों के लिए 750 रुपये
2016 भारतीय पर्यटकों के लिए 40 रुपये, विदेशी पर्यटकों के लिए 1000 रुपये
2018 भारतीय पर्यटकों के लिए 50 रुपये, 1100 रुपये
वर्तमान में टिकट
भारतीय पर्यटक 50 रुपये, विदेशी पर्यटक 1350 रुपये
मुख्य मकबरे के दीदार के लिए 200 रुपये अतिरिक्त

Related Articles

आगरा

Agra News: Golden Warriors Walk was held in Agra. More than 400 people participated…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में हुई गोल्डन वॉरियर्स वॉक. 400 से अधिक लोगों ने लिया...

बिगलीक्स

Firozabad News : One died after car collide on Agra Firozabad highway#Firozabad

फिरोजाबादलीक्स…Firozabad News : हाईवे पर अनियंत्रित होकर कार दूसरी तरफ से आ...

बिगलीक्स

Vrindavan News : Sant Premanand Maharaj Padyatra stop between 10th to 14th March 2025#Vrindavan

वृंदावनलीक्स… संत प्रेमानंद महाराज की कल से होली तक यानी 14 मार्च...

आगरा

Obituaries Agra on 9th March 2025 #Agra

आगरालीक्स …आगरा में आज उठावनी, आगरालीक्स पर उठावनी प्रकाशित कराने के लिए...

error: Content is protected !!