आगरालीक्स.. ताजमहल में पर्यटकों का प्रवेश शुल्क 30 से 200 रुपये तक बढाया जा रहा है। इसका विरोध शुरू हो गया है। अपने रिश्तेदारों को ताजमहल दिखाने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पडेंगे।
आगरा में मंगलवार को एडीए की बोर्ड बैठक हुई। बैठक में ताजमहल की प्रवेश शुल्क Taj Mahal Ticket Price पर लिए जाने वाले पथकर को बढाने का प्रस्ताव रखा गया।
भारतीय पर्यटक के लिए 30, विदेशियों के लिए 100
बैठक में प्रस्ताव रखा गया है कि भारतीय पर्यटकों के लिए पथकर 30 रुपये बढा दिया जाए। जबकि विदेशियों के लिए 100 रुपये पथकर बढाया जाएगा। इसके साथ ही मुख्य गुंबद पर प्रवेश के लिए 200 रुपये अतिरिक्त शुल्क लिया जाए। प्रस्ताव को पास करने के बाद शासन को मंजूरी के लिए भेज दिया गया है।
ताजमहल -अभी भारतीयों के लिए टिकट 50 रुपये, विदेशियों के लिए 1100 रुपये, सार्क देशों के लिए 540 रुपये
नए प्रस्ताव के बाद
ताजमहल -भारतीयों के लिए टिकट 80 रुपये, विदेशियों के लिए 1200 रुपये, सार्क देशों के लिए 540 रुपये
आगरा किला- अभी भारतीयों के लिए टिकट 50 रुपये, विदेशियों के लिए 650 रुपये, सार्क देशों के लिए 90 रुपये
नए प्रस्ताव के बाद
आगरा किला- भारतीयों के लिए टिकट 80 रुपये, विदेशियों के लिए 750 रुपये, सार्क देशों के लिए 130 रुपये
होना लगा विरोध
ताजमहल की टिकट बढाने का विरोध शुरू हो गया है। दो साल पहले भी टिकट बढाई गई थी। इसका रेस्टोरेंट और पर्यटन संस्थानों ने विरोध किया, तर्क दिया कि पहले से ही महंगाई है, टिकट बढने से पर्यटकों की संख्या कम हो जाएगी। आगरा आने पर वे खर्चा कम करेंगे। दो साल पहले भी टिकट बढाने का प्रस्ताव रखा गया था, विरोध के बाद इसे वापस ले लिया गया था।