Tuesday , 11 March 2025
Home आगरा Taj Mahotsav 2023: The event will be held from 18th to 27th February, the ticket price has also been fixed…#agranews
आगराटॉप न्यूज़बिगलीक्स

Taj Mahotsav 2023: The event will be held from 18th to 27th February, the ticket price has also been fixed…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में ताज महोत्सव की ​डेट घोषित. शिल्पग्राम सहित छह जगह होंगे महोत्सव के आयोजन. जानिए कितनी होगी टिकट….

ताज महोत्सव 2023 के लिए प्रशासन की ओर से तारीखों की घोषणा कर दी गई हे. इस संबंध में डीएम नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में आगामी ताज महोत्सव को लेकर एक बैठक हुई. बैठक में ताज महोत्सव की तिथि 18.02.2023 से 27.02.2023 तक निर्धारित की गई तथा गतवर्ष की भॉति शिल्पग्राम, सदर बाजार, लवप्वाइंट, जोनल पार्क ताज नगरी तथा सूरसदन में आगरा विकास प्राधिकरण को ताज महोत्सव-2023 हेतु मरम्मत कार्य कराने के निर्देशित किया गया. बैठक में 12 सीढ़ी पर भी आयोजन करने हेतु विचार-विमर्श किया गया, इसके लिये जिलाधिकारी ने आगरा विकास प्राधिकरण और सुप्रीम कोर्ट के गाइड-लाइन के अनुसार नवीन स्थल चयनित करने के निर्देश दिए.

बैठक में बताया गया कि ताज महोत्सव-2023 की थीम हेतु गतवर्षों की भॉति प्रेस विज्ञप्ति जारी कर थीम का चयन किया जायेगा, थीम विजेता को समिति द्वारा 10 हजार रूपये पुरस्कार के रूप में प्रदान किये जायेंगे। इस वर्ष महोत्सव में मुख्य अतिथि हेतु विचार किया गया, इसके लिये जिलाधिकारी महोदय ने शासन से पत्र व्यवहार करने के निर्देश दिए. बैठक में डीएम के समक्ष गतवर्ष का आय और व्यय का विवरण प्रस्तुत किया गया, जिस पर पर्यटन अधिकारी ने जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराया कि गत्वर्ष आय लगभग 02 करोड़ 75 लाख थी, लगभग 02 करोड़ 65 लाख का व्यय हुआ था. पर्यटन अधिकारी ने समिति को बताया कि लगभग ताज महोत्सव में 350 स्टॉल लगते हैं, जिनसे समिति द्वारा निर्धारित दर पर शुल्क लिया जाता है.

जिलाधिकारी ने पर्यटन अधिकारी को देश के विभिन्न विभागों के खाद्य स्थानों से खाद्य स्टॉल लगाने तथा स्टॉलों की संख्या बढ़ाने हेतु निर्देशित किया। समिति द्वारा भी स्थानीय खाद्य स्टॉलों को बढ़ावा देने के सुझाव दिए गये. बैठक में गतवर्ष ताज महोत्सव के आगमन टिकट पर चर्चा की गई, जिस पर पर्यटन अधिकारी ने जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराया कि प्रत्येक व्यक्ति 50 रूपये तथा 50 स्कूल के छात्रों के ग्रुप से 700 रूपये की टिकट दी जाती है, इस पर जिलाधिकारी महोदय ने टिकट को गतवर्ष की भॉति रखने के निर्देश दिए.

जिलाधिकारी ने ताज महोत्सव के अन्तर्गत बनी विभिन्न व्यवस्थाओं हेतु गठित उप समितियों को सक्रिय कर ताज महोत्सव के आयोजन से सम्बन्धित कार्यों को पूर्ण करने एवं व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. जिलाधिकारी ने यातायात व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, अग्निशमन व्यवस्था, पुलिस चौकी, पार्किंग व्यवस्था तथा वैकल्पिक पार्किंग व्यवस्था हेतु अपर सिटी मजिस्ट्रेट (चतुर्थ) व एस0पी0 यातायात एवं क्षेत्राधिकारी सदर को टीम की निगरानी में कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए और साफ-सफाई व्यवस्था, नगर-निगम, अस्थायी अस्पताल, स्वास्थ्य विभाग, इलेक्ट्रानिक बसों का संचालन, नगर विकास तथा उद्यान विभाग को सौन्दर्यीकरण हेतु गमलों की व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिए.
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ए मनिकन्डन, एसपी (पश्चिमी) सत्यजीत गुप्ता, उप मुख्य चिकित्साधिकारी एसके राहुल, संयुक्त निदेशक अविनाश चन्द्र मिश्र, मुख्य कोषाधिकारी रीता सचान सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे.

Related Articles

टॉप न्यूज़

Agra News: Police did checking near girls college and schools in Agra…#agranews

​आगरालीक्स…आगरा में गर्ल्स कॉलेज—स्कूलों के पास पुलिस ने की चेकिंग. कॉलेज के...

बिगलीक्स

Agra News: Agra Nagar Nigam caught pet Labrador, Pomeranian dogs for not getting them registered…#agranews

आगरालीक्स…आगरा नगर निगम ने पकड़े पालतू लैब्राडोर, पोमे​रेनियन कुत्ते. रजिस्ट्रेशन न कराने...

टॉप न्यूज़

Agra Weather: Agra felt quite hot today. The day temperature reached 36 degrees Celsius…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में आज अच्छी खास गर्मी हुई महसूस. दिन का तापमान 36...

आगरा

Holi 2025: Holi of dry fruits was played in Khatu Shyam temple of Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में पिस्ता, काजू, बादाम…खाटू नरेश के दरबार में गुलाल की तरह...

error: Content is protected !!