आगरालीक्स …वीडियो न्यूज आगरा के ताजमहोत्सव में जावेद अली के रब जो पोषीदा है उसको निहारे तू श्रीवल्ली गाने पर जमकर मस्ती की; आज तड़प तड़प के सांग फेम मधुश्री परर्फोंम करेंगी; जाने आज क्या है ताजमहोत्सव में खास।
आगरा के शिल्पग्राम में 27 फरवरी तक चलने वाले ताजमहोत्सव में रविवार रात को बाॅलीवुड गायक जावेद अली ने एक के बाद एक सुपरहिट गानों पर प्रस्तुति देकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया; श्रीवल्ली गाने पर युवक और युवती स्टेज के पास आ गए और जमकर डांस किया, सेल्फी ली;
ताजमहोत्सव के आज 19 फरवरी के कार्यक्रम
शिल्पग्राम रात आठ बजे से
बाॅलीवुड गायक मधुश्री भट्टाचार्य
सूरसदन स्टैंड अप काॅमेडी शाम सात बजे से
सूर सरोवर पक्षी विहार बर्ड वाचिंग सुबह से दोपहर तक
सदर बाजार कल्चरल प्रोग्राम
यमुना व्यू प्वाइंट महाआरती शाम छह बजे
आई लव आगरा सेल्फी प्वाइंट ताज बाइक रैली सुबह 7.30 बजे