आगरालीक्स…खामोश लव हैं झुकी हैं पलकें, दिलों में उल्फत नई नई है…तुम्हारा लहजा बता रहा है तुम्हारी दौलत नई नई है..ताज महोत्सव में सूफी गजलों और शायरियों पर धड़का लोगों का दिल…देखें वीडियो
ताजमहोत्सव के तहत आगरा में आज यमुना किनारा स्थित ताज व्यू गार्डन में सूफियाना शाम पर लोगों का दिल धड़क उठा. सूफी गजल गायक कुमार सत्यम की गजलों और शायरियों का जादू आगराइट्स पर जमकर बोला. खामोश लव हैं झुकी हैं पलकें, दिलों में उल्फत नई नई है…तुम्हारा लहजा बता रहा है तुम्हारी दौलत नई नई है..पर तालियां काफी देर तक बजती रहीं.