आगरालीक्स…ताज प्रेस क्लब आगरा के चुनाव के नतीजे जारी—अध्यक्ष पद पर सुनयन शर्मा जीते तो महासचिव पद पर केपी सिंह. कोषाध्यक्ष पद पर मनोज मित्तल सब पर भारी
ताज प्रेस क्लब के चुनाव में अध्यक्ष पद पर सुनयन शर्मा ने जीत हासिल की है. उन्हें 91 वोट मिले तो वहीं दूसरे स्थान पर अशोक अग्निहोत्री रहे. उन्हें 78 वोट मिले. 70 वोटों के साथ देश दीपक तिवारी तीसरे स्थान पर रहे.
महासचिव पद पर केपी सिंह विजयी रहे हैं. उन्हें 71 वोट मिले, दूसरे नंबर पर विवेक जैन रहे, जिन्हें 53 वोट मिले. 47 वोट के साथ प्रभजोत कौर तीसरे नंबर पर तथा 33 वोट के साथ अधर शर्मा चौथे नंबर पर रहे. आलोक कुलछेष्ठ को 30 और महेश धाकड़ को 10 वोट मिले.
कोषाध्यक्ष पद पर मनोज मित्तल सब पर भारी रहे हैं. उन्हें कुल 115 वोट मिले. 91 वोटों के साथ पीयूष शर्मा दूसरे और 24 वोट के साथ लाखन सिंह तीसरे नंबर पर रहे. रामनिवास शर्मा को 16 वोट मिले जबकि 5 वोट कैंसिल हो गए.

बता दें कि अध्यक्ष पद के लिए एक, उपाध्यक्ष पद के लिए 3, महासचिव पद के लिए 1, सचिव पद के लिए 3, कोषाध्यक्ष पद के लिए 1 और कार्यकारिणी सदस्य के लिए 11 पदों पर आज सुबह से वोटिंग होना शुरू हुई. दोपहर तक सभी पत्रकार ताज प्रेस क्लब में मतदान डालने के लिए पहुंचे. मतदान के लिए सुबह से क्लब के बाहर पुलिस फोर्स भी तैनात रहा. वोट डालने के लिए लाइन भी लगी. मतगणना जैसे—जैसे चल रही है, वैसे—वैसे कई प्रत्याशियों के चेहरे पर खुशी छाने लगी है. उनको उम्मीद है कि वे विजयी होंगे.कुल 272 वोट में से पड़े 251
जानिए कौन—कौन हैं मैदान में
अध्यक्ष पद — भुवनेश श्रोत्रिय, देशदीपक तिवारी, अशोक अग्निहोत्री, सुनयन शर्मा
उपाध्यक्ष — मनोज मिश्रा, डॉ. भानु प्रताप सिंह, अनुपम चतुर्वेदी, रमेश राय, आदर्श नंदन गुप्त, आशीष भटनागर, मोहनलाल जैन
महासचिव — प्रभजोत कौर, अधर शर्मा, केपी सिंह, विवेक कुमार जैन, महेश धाकड़, आलोक कुलश्रेष्ठ
सचिव — पवन तिवारी, एमडी खान, आलोक द्विवेदी, मुनिंद्र शंकर त्रिवेदी, राजीव दधीच, यतीश लवानिया, वीरेंद्र गोस्वामी
कोषाध्यक्ष — पीयूष शर्मा, मनोज मित्तल, रामनिवास शर्मा, लाखन सिंह बघेल
कार्यकारिणी सदस्य — अमित पाठक, संदीप जैन, राजेश शर्मा, सूर्य प्रकाश शर्मा, मनोज गोयल, रामहेत शर्मा, शशिकांत मिश्रा, शरद शर्मा प्रथम, शरद शर्मा द्वितीय, नरेंद्र प्रताप सिंह, जय सिंह वर्मा, डॉ. एमसी शर्मा, महेश शर्मा, श्यामल गांगुली, शिवप्रकाश भार्गव, जगत नारायन शर्मा, राजेश दीक्षित, अरुण रावत, हरिओम रावत