tata motors punch i cng car will be launched tomorrow in agra
आगरालीक्स… आगरा में टाटा मोटर्स की कार- पंच आई सीएनजी कल शुक्रवार को शाम चार बजे अशोक ऑटो सेल्स संजय प्लेस पर लॉंच होगी।
ट्विन सिलेंडर तकनीक से लैस कार
अशोक ऑटो सेल्स की जीएम शालिनी चौधरी ने बताया कि टाटा मोटर्स ने ट्विन सिलेंडर टेक्नोलॉजी के साथ तीन कारों को लांच किया है। इसमें पंच आई सीएनजी, टियागो आई सीएनजी और टिगोर आई सीएऩजी शामिल हैं।माइको एसयूवी सेगमेंट में पंच सीएनजी ट्विन सिलेंडर तकनीक से लैस कार को सबसे सस्ती कार होने का दावा किया जा रहा है। पंच आई सीएनजी कार की शुरुआती कीमत सात लाख नौ हजार से और टियागो छह लाख चाउवन हजार नौ सौ रुपये से है।
।