आगरालीक्स …Agra News : आगरा में टीसीएस मैनेजर की सुसाइड के मामले में पत्नी निकिता के पिता ने हाईकोर्ट में दायर की याचिका, तलाश में पुलिस मौसी के घर पहुंची। ( TCS Manager Manav Sharma Case Update: Wife Nikita Father plea in court against FIR#Agra)
आगरा के डिफेंस कॉलोनी के रहने वाले मुंबई में टीसीएस कंपनी में मैनेजर मानव शर्मा ने 24 फरवरी को सुसाइड कर ली थी, 30 जनवरी 2024 को बरहन की रहने वाली निकिता शर्मा से शादी हुई थी। 27 फरवरी को मानव शर्मा की बहन आकांक्षा को भाई के मोबाइल से वीडियो मिला था जिसमें वह अपनी पत्नी निकिता पर गंभीर आरोप लगा रहा था। इसके बाद मानव शर्मा के पिता ने थाना सदर में निकिता, उसके पिता निपेंद्र कुमार शर्मा सहित अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
छह मार्च को हाईकोर्ट में दायर की याचिका
28 फरवरी से निकिता और उसके परिजन का पता नहीं है पुलिस तलाश में जुटी हुई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सदर पुलिस को पता चला है कि निकिता के पिता निपेंद्र शर्मा ने छह मार्च को हाईकोर्ट में मुकदमे के खिलाफ याचिका दायर की है कहा कि कि जिस दिन मानव शर्मा ने सुसाइड की पूरा परिवार बरहन में था। मुकदमे को फर्जी बताया है इस मामले में पुलिस से रिपोर्ट मांगी है। वहीं, निकिता की तलाश में पुलिस उसकी मौसी के घर अलीगढ़ पहुंची लेकिन वहां कोई नहीं मिला। मानव शर्मा की बहन आकांक्षा का कहना है कि पुलिस को सबूत दे दिए गए हैं मानव शर्मा को निकिता ने परेशान किया, इससे वह आहत था।