आगरालीक्स…Agra News : आगरा में टीसीएस मैनेजर की सुसाइड मामले में पत्नी निकिता को आईफोन उसके एक्स ब्वाय फ्रेंड ने गिफ्ट किया था, पुलिस पूछताछ में कई नई बातें सामने आईं हैं। ( TCS Manager Manav Sharma Death Case Update: Family problem start after Manav know about Wife I Phone gifted by her friend#agra)
आगरा के डिफेंस एस्टेट कॉलोनी में रहने वाले टीसीएस कंपनी, मुंबई में मैनेजर मानव शर्मा ने 24 फरवरी की सुबह सुसाइड कर ली थी, इससे पहले एक वीडियो बनाया था इसमें पत्नी निकिता पर गंभीर आरोप लगाए थे। इस मामले में निकिता सहित ससुरालीजनों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस निकिता के संपर्क में आए लोगों से पूछताछ कर रही है।
2021 में निकिता से मोहित की हुई थी दोस्ती
पुलिस पूछताछ में निकिता के एक्स ब्वाय फ्रेंड मोहित ने बताया कि बरहन के रहने वाले अभिषेक ने उसकी निकिता से पहचान कराई थी। निकिता को मोहित ने ही आईफोन गिफ्ट किया था। यह मानव शर्मा को भी नहीं पता था। मानव शर्मा को बरहन की रहने वाली युवती के इंस्टाग्राम से सात जनवरी 2025 को मैसेज आया था इसमें उसने निकिता और उसकी बहनों के बारे में उल्टा सीधा लिखा था साथ ही कहा था कि वह निकिता से पूछे कि उसे आईफोन किसने दिया है। यहीं से मानव और निकिता के बीच में रार शुरू हो गई थी।
चैट में भी मोहित ने पूछा था कि मोहित से बात कर रही हो क्या
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि मोहित शादीशुदा है, सात जनवरी को मानव शर्मा को जब मोहित द्वारा निकिता को आईफोन दिए जाने का पता चला तो दोनों के बीच पारिवारिक कलह शुरू हो गई। 24 फरवरी को सुसाइड करने से पहले मानव पत्नी निकिता से चैट कर रहा था , उसमें भी उखने जब निकिता का फोन बिजी जाने लगा तो लिखा था कि क्या मोहित से बात कर रही हो। वहीं, पुलिस ने मोहित को पूछताछ के लिए बुलाया तो उसके परिवार और पत्नी को भी पता चल गया है। निकिता कहां है यह मोहित को भी नहीं पता है उसका संपर्क भी नहीं हुआ है इसलिए पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया।