आगरालीक्स…आगरा में टीसीएस मैनेजर मानव शर्मा सुसाइड केस में सास और साली की जमानत पर सुनवाई टली. पत्नी निकिता और ससुरभी हैं जेल में बंद…
आगरा के बहुचर्चित टीसीएस मैनेजर मानव शर्मा सुसाइड केस में 15 मार्च से जिला जेल में निरुद्ध मृतक की सास पूनम शर्मा और साली नीशू की जमानत पर सुनवाई 15 अप्रैल तक के लिएटल गई है. वादी नरेंद्र कुमार शर्मा के अधिवक्ता दीपक कुमार शर्मा द्वारा प्रति शपथ पत्र प्रस्तुत करने के लिए समय की मांग की गई थी जिस पर जिला जल ने जमानत प्रार्थना पत्र पर सुनवाई के लिए 15 अप्रैल की तिथि नियत की है.
24 फरवरी को वीडियो शेयर कर किया था मानव ने सुसाइड
आगरा के डिफेंस कॉलोनी सदर के रहने वाले 29 साल के मुंबई में टीसीएस में रिक्रूटमेंट मैनेजर मानव शर्मा ने 24 फरवरी को अपने घर पर सुसाइड कर लिया था, सुसाइड करते समय गले में फंदा डालकर वीडियो बनाया था इसमें पत्नी और ससुरालीजनों से तंग आने की बात कही थी. इस मामले में मानव शर्मा की पत्नी निकिता सहित ससुरालीजनों पर मुकदमा दर्ज किया गया था, पुलिस ने मानव शर्मा की सास और साली को 13 मार्च को अरेस्ट कर जेल भेज दिया था. चार अप्रैल को पत्नी निकिता शर्मा और ससुर निपेंद्र शर्मा को अहमदाबाद से अरेस्ट कर लिया गया. दोनों को जेल भेज दिया है। मानव शर्मा की 30 जनवरी 2024 को बरहन की रहने वाली निकिता शर्मा से शादी हुई थी.
निकिता बोली, शादी के बाद नहीं था किसी से अफेयर
पुलिस पूछताछ में निकिता ने बताया कि उसका शादी के बाद किसी से कोई अफेयर नहीं था जिस तरह से कोई भी लड़की शादी के बाद अपने पति को पुरानी जिंदगी के बारे में नहीं बताती है तो उसने भी नहीं बताया था. फरवरी में प्रिया के इंस्टाग्राम से उसके पति मानव को मैसेज आया और निकिता के अफेयर के बारे में बताया इसके बाद दोनों के बीच रार होने लगी. यह सब बात उसने मानव के माता पिता को भी बताया था. मानव डिप्रेशन में था और सुसाइड का प्रयास भी कर चुका था. दोनों ने अलग होने की बात भी कर ली थी.