जयपुरलीक्स…विद्युत विभाग के एक अधिकारी को अपने एक कर्मचारी को देरी से आने का कारण बताओ नोटिस देना पड़ा भारी, कर्मी के जवाब पर अधिकारी पर लटकी कार्रवाई की तलवार
सहायक मुख्य अभियंता ने भेजा था नोटिस
जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के कार्यालय संभागीय मुख्य अभियंता कोटा संभाग के सहायक मुख्य अभियंता जीएस बेरवा ने 14 जुलाई को डिस्कॉम के कोटा जेपीडी (आईए रिव.) कार्यालय में सी.ए. सेकंड पद पर तैनात एक कर्मचारी अजीत सिंह को ऑफिस में देरी से आने पर कारण बताओ नोटिस भेजा।
‘आप समय पर नहीं आते हैं. इसलिए मैं भी नहीं आता
इस पर उस कर्मचारी ने उसी नोटिस पर जवाब दिया कि ‘आप भी स्वयं कभी समय पर नहीं आते हैं. इसलिए मैं भी समय पर नहीं आता हूं.’ अब इस कर्मचारी का जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
कर्मी के जवाब पर अभियंता पर भी होगी कार्रवाई
कर्मचारी के इस जवाब के बाद सहायक मुख्य अभियंता के होश उड़े हुए हैं और अब उन पर भी जांच की तलवार लटक गई है।