आगरालीक्स…(23 October 2021 Agra News) आगरा का तापमान घटने लग गया है. बदलता मौसम लोगों को बीमार कर रहा है. ऐसे में सावधानी बहुत जरूरी है. जानें शनिवार को क्या रहा तापमान
आगरा में बीते सोमवार को हुई बारिश ने मौसम को पूरी तरह से बदलकर रख दिया है. ठंड का अहसास होना शुरू हो गया है, हालांकि दिन का तापमान धूप निकलने के कारण फिर से बढ़ना शुरू हो गया है लेकिन ये धूप गर्मी से परेशान करने वाली नहीं है. शनिवार को भी आगरा में अच्छी धूप खिली. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को आगरा का अधिकतम तापमान 32.6 डिगी सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से एक डिग्री अधिक था तो वहीं न्यूनतम तापमान 19.4 डिग्री तक दर्ज किया गया.
27 अक्टूबर से तेजी से कम होगा न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अभी आने वाले पांच दिन तक तो मौसम इसी प्रकार रहेगा. लेकिन 27 अक्टूबर से न्यूनतम तापमान तेजी से घटना शुरू होगा. मौसम विभाग ने संभावना जताई कि 27 अक्टूबर से न्यूनतम तापमान 16 डिग्री तक पहुंच जाएगा जबकि अधिकतम तापमान 32 डिग्री तक रहेगा. ऐसे में दिवाली से पहले सर्दी का आगाज हो जाएगा. आगरा के डीईआई में पर्यावरणविद् प्रो. रंजीत का मानना है कि दिवाली से पहले या उसके आसपास एक बार फिर से बारिश हो सकती है.
बदलते मौसम में सावधानी जरूरी
इधर बदलते मौसम को लेकर चिकित्सकों ने लोगों को सावधानी बरतने के लिए कहा है. उन्होंने खासकर इस मौसम में बच्चों की अधिक केयर करने के लिए कहा है. आगरा के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. जेएन टंडन ने बताया कि बदलता मौसम तेजी से बच्चों को अपनी चपेट में ले रहा है. उन्हें खांसी जुकाम के साथ बुखार जैसी शिकायतें भी आ रही हैं. बच्चों के लिए सावधानी बरतना सबसे ज्यादा जरूरी हैं. उन्हें पूरी बाजू के कपड़े पहनाएं और हो सके तो कूलर और एसी को इस मौसम में बंद रखें.