आगरालीक्स…(1 October 2021 Agra News) आगरा में अक्टूबर के महीने में पड़ेगी अगस्त जैसी गर्मी. तापमान अभी और बढ़ेगा. जानिए आगरा के मौसम का अपडेट
दिन में पड़ रही भीषण गर्मी
आगरा में इस समय मौसम का अनोखा रूप देखने को मिल रहा है. अक्टूबर का भले ही महीना शुरू हो गया हो लेकिन दिन के समय इतनी तेज गर्मी पड़ रही है कि मानो जुलाई या अगस्त का महीना हो. दिन में तापमान लगातार बढ़ रहा है. सुबह से ही चमकीली धूप निकल आती है. दोपहर को तो धूप का प्रभाव इतना अधिक हो जाता है कि नंगे पैर तक जलने लगते हैं. आने वाले दिनों में तापमान और अधिक बढ़ेगा. शुक्रवार को शहर का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 35.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तो वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से 4 डिग्री अधिक 25.7 रहा.
आने वाले दिनों में इतना पहुंचेगा तापमान
आगरा में मौसम विभाग ने फिलहाल बारिश की किसी भी प्रकार की कोई संभावना नहीं जताई है. आने वाले दिनों में आसमान साफ रहेगा और तेज धूप निकलेगी. मौसम विभाग की मानें तो आगरा में अधिकतम और न्यूनतम तापमान अभी और बढ़ेगा. 4 अक्टूबर को आगरा का न्यूनतम तापमान 28 डिग्री तक पहुंच सकता है तो वहीं अधिकतम तापमान भी 37 डिग्री को क्रॉस कर सकता है.