The accused friend who burnt AMU student for tearing his school bag was sent to Agra juvenile home
अलीगढ़लीक्स… एएमयू के सिटी स्कूल में छोटी सी बात पर साथी छात्र को जलाने वाले छात्र पर मुकदमा। आगरा के बाल सुधार गृह भेजा। स्कूल में मोबाइल, बाइक लाने पर रोक।
साइकिल स्टैंड पर छात्र के बैग में आग लगा थी साथी ने
एएमयू के सिटी स्कूल में हाईस्कूल में पढ़ाई कर रहा देहलीगेट क्षेत्र के एडीए कालोनी निवासी मो. कैफ मंगलवार को साइकिल स्टैंड के पास खड़ा था। तभी हाईस्कूल में ही पढ़ने वाले शाहजमाल निवासी एक छात्र ने उसके बैग में आग लगा दी थी।
25 फीसदी झुलस गया था छात्र
इससे वह उसकी पीठ कमर, बायां हाथ और कान झुलस गया। कैफ के पिता मो.रहीश ने आरोपित छात्र के खिलाफ पेट्रोल छिड़ककर जान से मारने की नीयत से आग लगाने का मुकदमा पंजीकृत कराया था।
स्कूल में मोबाइल बाइक लाने पर रोक
आरोपित छात्र को पुलिस ने बुधवार को किशोर न्यायालय में पेश किया। यहां से उसे आगरा के बाल सुधार गृह भेज दिया गया। पुलिस ने स्कूल में जाकर सीसीटीवी फुटेज भी देखे। वहीं, स्कूल प्रशासन ने स्कूल में मोबाइल व बाइक लाने पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। बताया गया है कि पीड़ित छात्र ने उसके बस्ते को फाड़ दिया था, जिस पर उसने यह कदम उठाया था।