आगरालीक्स…आगरा में स्पोटर्स विजार्ड क्रिकेट क्लब का सबसे बड़ा कैम्प शुरू. एडमिशन अभी भी चालू. जानें क्या है यहां सुविधाएं
आगरा के दयालबाग स्थित लाल गढ़ी में स्पोटर्स विजार्ड क्रिकेट क्लब की ओर से समर कैम्प और रेगुलर कैम्प का आयोजन 20 मई से शुरू हो गया है. यह कैम्प एक महीने तक चलेगा. कैम्प में भाग लेने के लिए अभी भी एडमिशन चल रहे हैं. इस कैम्प में 3 साल से ऊपर तक के बच्चे लड़के और लड़कियां भाग ले सकते हैं.
ये हैं सुविधाएं
ग्रीन गाउंड
क्वालिफाइड बीसीसीआई कोचेस
5 टर्फ और दो सीमेंट विकेट्स
फिजिकल स्ट्रेन्थ और रिहैब सेंटर
डाइट एंड न्यूट्रिशियन एक्सपर्ट
योगा और मेडिटेशन क्लासेस
बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग के लिए अलग से कोचेस
पूल सेशन
वन आन वन सेशन
साइड आर्म सेशन